India के Usain Bolt ने नंगे पैर दौड़कर 100 Meter की Race 11 Seconds में पूरी की | Rameshwar Gurjar

2019-08-17 8

वीडियो में दौड़ने वाले युवक का नाम रामेश्वर उर्फ दरोगा है। और वह महज़ 11 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी करता है। यह रिकाॅर्ड ही है जो रामेश्वर को अलग बनाता है। इससे पहले 100 मीटर की रेस को महज 9.46 सेकंड में पूरा करने का रिकाॅर्ड दुनिया के सबसे तेज़ धावक उसेन बोल्ट के नाम है, लेकिन रामेश्वर जो कि अभाव और गरीबी मंे पले हैं उनका मानना है कि यदि उन्हें सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं तो वे भी यह करनामा कर सकते हैं।